• Breaking News

    CSC 7th Economic census Process, Commission Structure and penalties for CSC VLE

    CSC 7th Economic census Process, Commission Structure and penalties for CSC VLE 



    जैसा की आप सभी जानते है की हाल ही में Mospi ने csc spv के साथ एक MOU Sign किया है जिसके बाद अब भारत की जो सातवी आर्थिक जनगड़ना जो है वो CSC SPV की देख-रेख में होनी है और उसके लिए cSC को लगभग 15 लाख लोगो को इस काम के लियें तैयार करना है
    चुकी CSC SPV के पास देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग 3 लाख की संख्या में कंप्यूटर और इन्टरनेट का ज्ञान रखने वाले vles पहले से ही मौजूद है इसलिए csc ने निर्णय लिया है की ग्राम पंचायत लेवल पर सम्पूर्ण सर्वे का काम csc vle द्वारा अपने नीचे 10 enumetors को नियुक्त करके करवाना है

    ENUMRATOR कौन बन सकता है , इसका क्या काम होगा ?

    सीएससी का Vle जिसको भी Enumrator बनाता है , उसका कार्य होगा लोगों के घरों तक जाना आर्थिक सर्वे का कार्य करना , लोगों की जानकारी लेना और उस जानकारी को अपने Supervisor तक पहुंचाना ।
    Enmurator कोई भी भारतीय नागरिक बन सकता है , लेकिन इसके लिए उस व्यक्ति का उसी ग्राम पंचायत का होना जरूरी है जिस पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर है , ग्राम पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर का संचालक उसकी नियुक्ति करेगा ।

    SUPERVISOR कौन होगा ,इसका क्या कार्य होगा ?

    वह व्यक्ति Supervisor बन सकता है , इसके लिए इसका भी उसी ग्राम पंचायत का होना जरूरी है जिस ग्राम पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर संचालक इस की नियुक्ति करेगा । Supervisor को कंप्यूटर संचालन की जानकारी होनी अनिवार्य है ।
    Supervisor का कार्य Enumrator के द्वारा दी गई जानकारी को ऑनलाइन करना होगा ।

    ENUMRATOR OR SUPERVISOR को कितनी मिलेगी सैलरी ?

    आर्थिक जनगणना 2019 का कार्य करने वाले लोगों को सरकार के द्वारा एक निश्चित राशि दी जाएगी । सर्वे करने वाले Enumrator/Supervisor को मेहताने के तौर पर यानी सर्वे करने के लगभग ₹15 से ₹20 प्रति परिवार दिए जाएंगे । यदि हम भारत देश की बात करे तो इसमें ही केबल 20 करोड़ परिवार मौजूद है ,यानी इसके उपर लगभग 300 करोड़ से भी अधिक रुपये का खर्च आएगा ।

    COMMISSION STRACTURE  FOR ENUMERATOR

    EC 2019 Payment Structure
    Dear all, EC (आर्थिक जनगणना) के कार्य के लिए मिलने वाले पेमेंट की रूपरेखा निम्न है:
    Supervisor (VLE) को मिलने वाले पैसे:
    1.  Residential survey: 3 रु
    2.  Residential cum commercial: 4.50 रु
    3.  Commercial 6 रु
    Enumerator को मिलने वाले पैसे:
    1.  Residential survey: 10 रु
    2.  Residential cum commercial: 16 रु
    3.  Commercial 20 रु
    कुछ VLEs को लग रहा है कि Supervisor (VLE) को कम पैसे क्यों?
    Ans.: क्योंकि VLE ने supervision करनी है और enumerator ने ग्राउंड पर जाकर सर्वे करना है,
    एक VLE के नीचे यदि 10 enumerator काम करते हैं तो उनके टोटल कार्य का पैसा सुपरवाइजर को मिलेगा,
    Example:
    यदि 10 enumerators एक दिन में 20-20 सर्वे करते हैं तो उनके द्वारा किये कार्य का कुल योग:
    20x10= 200 Survey होगा,
    (यदि उदाहरण के लिए मिनिमम अमाउंट लिया जाये)
    Enemerators द्वारा एक दिन में कमाए गये:-  200x10= 2000 रु
    VLE (Supervisor) द्वारा एक दिन में:-  200x3= 600 रु
    (यदि उदाहरण के लिए maximum अमाउंट लिया जाये)
    Enemerators द्वारा एक दिन में कमाए गये:-  200x20= 4000 रु
    VLE (Supervisor) द्वारा एक दिन में:-  200x6= 1200 रु

    Qualification:-

    अगर बात करे Qualification की तो mospi चाहती है की यह काम केवल Graduate पास लोगो के माध्यम से करवाया जाये  जबकि csc चाहता है कि इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10th या 12th रखी जाये ताकि सारे vles इसमें काम कर सके
    और इसके लिए सरकार राजी भी हो गयी हैl
    हालाँकि दोनों स्थिति में जो पूरा पेमेंट है वो vle के Digital सेवा पोर्टल से जुड़े खाते में ही भेजा जायेगा जिसके बाद vle अपने नीचे काम करने वाले लोगो को वितरित कर सकेंगे 

    Penalties for csc vle

    उपरोक्त प्रोजेक्ट में यदि किसी vle द्वारा गलत जानकारी प्रदान की जाती है तो उक्त vle पर 50 हजार जुर्माना या अन्य कोई क़ानूनी कार्यवाही FIR आदि दर्ज की जा सकती है
    कबसे तो- भारत की जो जनगड़ना का काम है वो संभवतः April First Week 2019 से स्टार्ट होना है जिसके लिए अभी Pre Pilot ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी गयी है, जिसमे पहले state लेवल ऑफिसर्स अपने District लेवल ऑफीसर्स (जैसे ही – District Managers और vle Society) को ट्रेनिंग देंगे फिर डिस्ट्रिक्ट लेवल अधिकारी vles और उनके निचे काम करने वाले enumators को ट्रेन करेंगे जिसके बाद कुछ जिलो में As a pilot स्टार्ट करेंगे और सफल होने पर इसको सारे vle के लिए खोल दिया जायेगा
    हलाकि उन enumators को vle द्वारा भी ट्रेनिंग दी जा सकती है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बदला भी जा सकता है
    तो  बता दे कि जनगाड़ना का जो पूरा काम है वो csc द्वारा develop किये गए एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जायेगा जो संभवतः csc द्वारा प्रदान किये जाने वाले टेबलेट्स में पहले से ही इनस्टॉल होगा और उस टेबलेट पर जो ये एप्लीकेशन जो है वो डिफाल्ट रूप से सेट होगा
    CSC VLE HELP AND SUPPORT CONTACT DETAILS
    Email: hns.ec@csc.gov.in

    +91-11-4975-4920

    1 comment

    Unknown said...

    Step by step samjhaiye