• Breaking News

    IPL 2020: CSK vs MI: धोनी ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करेगी मुंबई इंडियंस

    चेन्नई टीम में धोनी के सबसे विश्वस्त सिपहसालार सुरेश रैना इस बार नहीं हैं. लेकिन चेन्नई के पास वॉटसन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा और ब्रावो जैसे मैच विनर हैं.

    आईपीएल 13 का आग़ाज़ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ हो चुका है. मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों टीमें इस सीजन का पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं. 


    मजबूत प्लेइंग इलेवन के दम पर रोहित शर्मा-महेंद्र सिंह धोनी की कोशिश जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने की होगी. मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपरकिंग्स मुकाबला आज कागजों पर आकलन करें तो मुंबई की टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है, जिसमें रोहित के अलावा हार्दिक और कृणाल पंड्या , कीरोन पोलार्ड और 'डेथ ओवरों के शहंशाह' गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. 


    चेन्नई टीम को भले ही 'बूढ़ों की फौज' कहें लेकिन इस टीम ने साबित किया है कि सफलता और प्रतिभा उम्र के मोहताज नहीं होते. मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसीस और रविंद्र जडेजा ने अपना सौ प्रतिशत इस टीम को दिया है और इस बार भी देंगे.


    चेन्नई टीम में धोनी के सबसे विश्वस्त सिपहसालार सुरेश रैना इस बार नहीं हैं. लेकिन चेन्नई के पास वॉटसन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा और ब्रावो जैसे मैच विनर हैं. मिशेल सेंटनेर और लुंगी एंगिडि भी चयन के लिए उपलब्ध हैं 



    ये विदेशी खिलाड़ी हैं चेन्नई की टीम में

    आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है. सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सीएसके टीम में चार विदेशी खिलाड़ी शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन, लुंगी एनजिडी को मौका मिला है. वहीं, मुंबई इंडियंस में क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पेटिसन को शामिल किया गया.


    2018 में हुए ओपनिंग मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराया था

    टूर्नामेंट के इतिहास में यह चौथी बार है, जब दोनों टीमें ओपनिंग मैच खेलेंगी. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए तीन ओपनिंग मैच में से 2 मुंबई इंडियंस और 1 सीएसके जीती है. इस मैच में उतरने के साथ ही मुंबई सबसे ज्यादा 7 बार आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम बनेगी. 


    उसने अब तक 6 ओपनिंग मैच खेले हैं, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी इतनी ही बार पहला मैच खेला है. मुंबई-चेन्नई के बीच आईपीएल का पिछला ओपनिंग मैच 2018 में हुआ था. तब चेन्नई सुपरकिंग्स रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीती थी.

    No comments