• Breaking News

    Latest News: Terrorist attack joint forces in Gangoo village in Jammu and Kashmir's Pulwama

    Latest News: Terrorist attack joint forces in Gangoo village in Jammu and Kashmir's Pulwama

    Terrorist attack joint forces in Gangoo


    News Source: 
    https://www.facebook.com/SakhtLondaz/photos/a.473266079512486/1646561902182892/

    अभी अभी खबर आयी हैं कि एक बार फिर पुलवामा हमले के जैसा हमला हुआ हैं। आतंकियों ने जॉइंट फोर्सेज के ऊपर अटैक किया हैं। (Terrorist attack on joint forces)

    ये खबर सुनते ही देश की मीडिया और सरकार हलचल में आ गयी हैं। अभी पूरी खबर आनी बाकि हैं। 
    बात यहाँ तक तो ठीक थी। लेकिन अब शायद देश के जागने का यही समय हैं। अगर अब भी आँख बंद करके बैठे रहे तो इस देश की (Army) सेना और देश की (Ecomony) अर्थव्यवस्ता दोनों को हम ख़तम कर देंगे। 


    जैसे कि सभी जानते हैं जब देश में प्रधान मंत्री के इलेक्शन थे। उस समय हमारे देश में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ था। जिसको हम "पुलवामा" (Pulvama) हमले के नाम से जानते हैं। ये हमला ठीक (election) इलेक्शन से पहले हुआ था। उसके बाद सरकार ने इस मुद्दे को आगे रख कर देश में (Politics) राजनीती की और एक अच्छे वोट बैक के साथ देश में अपनी (Goverment) सरकार बना ली। 

    सब ने प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी के इस कदम का अच्छे से साथ दिया। लेकिन किसी ने भी ये नहीं देखा की ये हमला कब हुआ और इसके पीछे का क्या कारन था। देश की मीडिया ने भी इस न्यूज़ को ब्रेकिंग न्यूज़ बना कर लोगो के सामने पेश किया। पूरी खबर का लाइव प्रसारण किया गया। जिसका पूरा पूरा फायदा (BJP) बीजेपी सरकार को हुआ। 


    जब इलेक्शन ख़तम हो गए तो इस खबर पर धिरे धिरे पर्दा डाल दिया गया। और लोगो के दिलों में ये हमला हमेशा हमेशा के लिए एक बुरी याद बन कर रह गया। 

    उसके बाद भी बहुत कुछ हुआ। लेकिन उसका जिक्र किसी और खबर के करेंगे। लेकिन एक बार फिर उसी तरह के एक हमले की अब खबर आ रही हैं। 

    जैसा कि सबकी जानते हैं कि अब देश में इलेक्शन का दौर शुरू हो चूका हैं। आज (Narender Modi) नरेंदर मोदी जी (Bihar Election) बिहार के 3 जिलों को रैली के माध्यम से संभोदित करेंगे। और इससे पहले इस तरह की खबर का आना। आप समझ सकते हैं। अगर आप एक इंसान का दिमाग़ रखते हैं तो। 

    अब क्या इस देश में ये नियम बन गया हैं कि जब भी कोई इलेक्शन होगा तो इसी तरह के मुद्दे बना कर इलेक्शन जीता जायेगा। 


    हमें अब जागना पड़ेगा और आँखो से काला पर्दा हटाना पड़ेगा। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हम अपने देश की सेना और इकोनॉमी दोनों को अपनी आँखो के सामने बर्बाद होते देखेंगे। 

    मेरी इस खबर पर पूरी नजर रहेंगी। आप मेरी वेबसाइट का लिंक सेव के लें और इस खबर को अपने सभी जानने वालों को शेयर करें। ताकि सबको सच्चाई क्या हैं समझ में आये। 

    देश में इस खबर को लेकर क्या आक्रोश हैं। आप इस #Facebook पोस्ट पर कमेंट में जाकर देख सकते हैं। 

    No comments